bhagwan krishna with bansuri

कजरारी तेरी आंखों में, क्या भरा हुआ कुछ टोना है ।
तेरा तो हंसन, औरों का मरन, बस जान हाथ से धोना है ।।
क्या खूब ये हुस्न बयान करुँ, तू सुन्दर स्याम सलोना है ।
‘स्यामा सखी’ प्राणधन मोहन, तू ब्रज का एक खिलौना है ।।

भगवान की लीला बड़ी विचित्र है । वे कब कौन-सा काम किस हेतु करेंगे, इसे कोई नहीं जानता । भगवान की प्रत्येक लीला ऐसे ही रहस्यों से भरी होती है । उनकी लीला और महिमा का कोई पार नहीं पा सकता । उनका मूल उद्देश्य अपने भक्तों को आनन्द देना और भवबन्धन से मुक्त करना है ।

दुर्वासा ऋषि को भगवान श्रीकृष्ण की माया का दर्शन

कृष्णावतार के समय एक दिन दुर्वासा ऋषि परमात्मा श्रीकृष्ण का दर्शन करने के लिए व्रजमण्डल में पधारे । उन्होंने यमुनाजी के तट पर बालु में बालकृष्ण को गोप-बालकों के साथ लोटते और मल्ल-युद्ध (कुश्ती) करते हुए देखा । बालकृष्ण के सभी अंग धूल-धूसरित थे । दिगम्बर वेष में सखाओं के साथ दौड़ते हुए श्रीहरि को देखकर दुर्वासा के मन में बड़ा आश्चर्य हुआ । 

वे सोचने लगे—क्या यह वही षडैश्वर्य-सम्पन्न ईश्वर है, जो धरती पर सखाओं के साथ लोट रहा है या यह केवल नंदबाबा का पुत्र है, परब्रह्म परमात्मा श्रीकृष्ण नहीं है ?

दुर्वासा ऋषि जब श्रीकृष्ण की माया से मोहित थे, उसी समय खेलते हुए बालकृष्ण स्वयं उनकी गोद में आ गए और हंसने लगे । हंसते हुए श्रीकृष्ण की श्वांस से खींच कर दुर्वासा उनके मुंह में समा गए । वहां उन्होंने

एक विशाल लोक को देखा । दुर्वासा अभी सोच ही रहे थे कि ‘मैं कहां आ गया ?’; तभी एक अजगर ने उन्हें निगल लिया । उसके पेट में ऋषि ने सातों लोकों और पातालों सहित समस्त ब्रह्माण्ड का दर्शन किया । इसके द्वीपों में घूमते हुए दुर्वासा एक पर्वत पर ठहर गए और सहस्त्रों वर्षों तक तप करते रहे ।

इसके बाद भयंकर नैमित्तिक प्रलय का समय आ गया और समुद्र धरती को डुबोते हुए ऋषि के पास गया और दुर्वासा उसमें बहने लगे । एकार्णव जल में डूब कर उनकी स्मृति नष्ट हो गई और वे पानी के अंदर ही विचरने लगे । वहां उन्हें दूसरे ही ब्रह्माण्ड का दर्शन हुआ । इस ब्रह्माण्ड के छिद्र से होकर वे एक दिव्य सृष्टि में प्रवेश कर गए । 

दुर्वासा ऋषि को गोलोक में परमात्मा श्रीकृष्ण का दर्शन

वहां महान जलराशि बह रही थी; जिसमें कोटि-कोटि ब्रह्माण्ड बह रहे थे । दुर्वासा ऋषि ने उस जल को ध्यान से देखा तो उन्हें वहां विरजा नदी बहती दिखाई दी, जिसे पार कर दुर्वासा ऋषि ने गोलोक में प्रवेश किया । गोलोक में दुर्वासाजी ने वृन्दावन, गोवर्धन और यमुना पुलिन के दर्शन किए । जब उन्होंने निकुंज में प्रवेश किया  तब उन्हें करोड़ों सूर्यों के समान ज्योतिर्मण्डल के अंदर दिव्य सहस्त्र कमल दल पर विराजमान साक्षात् पुरुषोत्तम श्रीराधाबल्लभ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन हुए; जो असंख्य गोप-गोपियों व गौओं से घिरे हुए थे ।

दुर्वासा ऋषि को देख कर भगवान श्रीकृष्ण हंसने लगे । हंसते समय उनके श्वांस से खिंच कर दुर्वासा ऋषि पुन: उनके मुंह में प्रवेश कर गए । श्रीकृष्ण के मुख में बाहर निकलने पर दुर्वासा ऋषि ने उन्हीं बालरूप धारी नंदनन्दन को देखा जो यमुना तट पर बालु में बालकों के साथ खेल रहा था । महावन में श्रीकृष्ण के धूल-धूसरित रूप का दर्शन कर दुर्वासा ऋषि यह समझ गए कि ये श्रीकृष्ण ही साक्षात् परब्रह्म परमात्मा हैं । दुर्वासा ऋषि ने हाथ जोड़ कर धूल-धूसरित बालकृष्ण की जो स्तुति की, वह ‘नंदनन्दन स्तोत्र’ के नाम से जानी जाती है । 

पूर्ण पुरुषोत्तम परमात्मा श्रीकृष्ण का साक्षात् दर्शन कर दुर्वासा ऋषि उन्हीं का ध्यान व जप करते हुए बदरिकाश्रम चले गए ।

पाठकों की जानकारी के लिए उस स्तुति का एक अंश दिया जा रहा है—

बालं नवीन शतपत्र विशाल नेत्रं
बिम्बाधरं सजल मेघरुचिं मनोज्ञम्।
मन्दस्मितं मधुर सुन्दर मन्दयानं
श्रीनंदनन्दन महं मनसा नमामि ।। १ ।।

अर्थात्—श्रीनंदनन्दन के नेत्र नवीन कमल के समान विशाल हैं, पके हुए बिम्बाफल के समान लाल-लाल ओठ हैं, जल से भरे काले मेघ के समान शरीर की कान्ति है, मन्द-मन्द मुस्कराते हुए वे बहुत सुन्दर जान पड़ते हैं । उनकी धीमी-धीमी चाल भी बहुत आकर्षक और सुन्दर है; उन बाल गोपाल को मैं मन से प्रणाम करता हूँ ।

दुर्वासा ऋषि द्वारा कहा गया नंदनन्दन स्तोत्र मनुष्य की समस्त विपत्तियों का नाश करने वाला व उनका साक्षात् दर्शन कराने वाला है ।

भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाएं जीवन में आनंद प्राप्त करने तथा ध्यान के लिए है, वह अनुकरण करने के लिए नहीं है । उनकी बाल्यावस्था का जीवन तो भक्तों के ध्यान का विषय है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here