Tag: चालीसा
ऐश्वर्य और समृद्धि देने वाली श्रीवेंकटेश्वर चालीसा
किसी की देवता की चालीस पदों में गाई गई स्तुति को ‘चालीसा’ कहते हैं । चालीसा में देवता के रूप, गुण, लीलाओं व कृपा का वर्णन होता है । अपनी प्रशंसा किसे पसंद नहीं होती है; इसलिए जब चालीसा का पाठ किया जाता है तो उसे सुनकर वह देवता प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी कृपा बरसाने लगते हैं ।
गान करने पर त्राण करने वाली श्रीगायत्री चालीसा
गायत्री मन्त्र केवल यज्ञोपवीत धारियों को जपना चाहिए या सभी उसका जप कर सकते हैं; इस पर तो एक राय नहीं है । इसलिए जिन्होंने गुरु दीक्षा नहीं ली है या जो यज्ञोपवीतधारी नहीं हैं; वे ‘गायत्री चालीसा’ का पाठ कर सकते हैं ।