Tag: shali gram
देवी तुलसी और शालग्राम : प्रादुर्भाव कथा
तुलसी के शरीर से गण्डकी नदी उत्पन्न हुई और भगवान श्रीहरि उसी के तट पर मनुष्यों के लिए पुण्यप्रद शालग्राम बन गए । तुलसी अपना वह शरीर त्याग कर और दिव्य रूप धारण करके श्रीहरि के वक्ष:स्थल पर लक्ष्मी की भांति सुशोभित होने लगीं ।
भगवान विष्णु का पाषाणरूप है शालग्राम
तुलसी को छलने के कारण भगवान श्रीहरि को शाप देते हुए तुलसी ने कहा कि आपका हृदय पाषाण के समान है; अत: अब मेरे शाप से आप पाषाणरूप होकर पृथ्वी पर रहें । भगवान का वह पाषाणरूप ही शालग्राम हैं । शालग्राम शिला में भगवान की उपस्थिति का सबसे सुन्दर उदाहरण श्रीवृन्दावनधाम में श्रीराधारमणजी हैं जो शालग्राम शिला से ही प्रकट हुए हैं ।