Tag: ganesh naam
हजार नामों के समान फल देने वाले श्रीगणेश के 21 नाम
श्रीगणेश का कथन है—जो व्यक्ति इन मोदक रूपी 21 नामों द्वारा मुझे भक्तिपूर्वक उपहार अर्पित करता है; मेरा प्रसाद चाहता है और मनोकामना पूर्ति के लिए एक वर्ष तक मुझ विघ्नराज के इस स्तोत्र का पाठ करता है, मुझमें मन लगाकर, मेरी आराधना में तत्पर रहकर मेरा स्तवन करता है, इन 21 नामों को पढ़ने से ही मेरी सहस्त्रनाम से स्तुति हो जाती है, इसमें कोई संशय नहीं है ।