Tag: शालिग्राम
भगवान विष्णु का पाषाणरूप है शालग्राम
तुलसी को छलने के कारण भगवान श्रीहरि को शाप देते हुए तुलसी ने कहा कि आपका हृदय पाषाण के समान है; अत: अब मेरे शाप से आप पाषाणरूप होकर पृथ्वी पर रहें । भगवान का वह पाषाणरूप ही शालग्राम हैं । शालग्राम शिला में भगवान की उपस्थिति का सबसे सुन्दर उदाहरण श्रीवृन्दावनधाम में श्रीराधारमणजी हैं जो शालग्राम शिला से ही प्रकट हुए हैं ।